कंपनियां

तेलंगाना सरकार ने अदाणी ग्रुप का दान ठुकराया, स्किल यूनिवर्सिटी के लिए नहीं लेगी पैसा

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब अदाणी समूह के अध्यक्ष पर अमेरिकी अदालत में अभियोग लगाया गया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 26, 2024 | 8:30 AM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार यहां स्थापित की जा रही ‘यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी’ के लिए अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी (Gautam Adani) द्वारा दिए जाने वाले 100 करोड़ रुपये के दान को स्वीकार नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब अदाणी समूह के अध्यक्ष पर अमेरिकी अदालत में अभियोग लगाया गया है। राज्य सरकार के विशेष मुख्य सचिव (उद्योग) जयेश रंजन ने अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें ‘मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान परिस्थितियों और उत्पन्न विवादों के मद्देनजर धन हस्तांतरण प्राप्त न करने का निर्देश दिया गया है।’

अधिकारी ने कौशल विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ रुपये का दान देने संबंधी घोषणा के लिए प्रीति अदाणी का धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अब तक किसी भी दानदाता से धन का भौतिक हस्तांतरण करने के लिए नहीं कहा है क्योंकि विश्वविद्यालय को धारा 80 जी के तहत आयकर छूट नहीं मिली है। विश्वविद्यालय को हालांकि हाल ही में आयकर छूट का आदेश मिल गया है।

रेड्डी ने हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि कांग्रेस सरकार अदाणी समूह पर लगे आरोपों के बीच खुद को किसी भी अनचाहे विवाद में शामिल नहीं होने देना चाहती है।

First Published : November 26, 2024 | 8:25 AM IST