भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के तौर-तरीके और अन्य लंबित मामलों पर अपनी सिफारिशें नियमित चेयरमैन की नियुक्ति के बाद जारी करेगा। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी है।
ट्राई प्रमुख का पद सितंबर में पी डी वाघेला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक अक्टूबर से रिक्त है। फिलहाल ट्राई की सदस्य मीनाक्षी गुप्ता के पास इसके चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार है।
ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ट्राई चेयरपर्सन सिफारिश पर फैसला लेंगे। हम सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर सिफारिशों के साथ लगभग तैयार हैं लेकिन अंतिम फैसला चेयरपर्सन द्वारा लिया जाएगा।’
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली गई है और नए चेयरमैन की नियुक्ति के संबंध में केवल उच्चस्तर पर फैसले का इंतजार है। दूरसंचार विभाग ने भारती समूह समर्थित वनवेब और जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस को इंटरनेट सेवा प्रदाता और जीएमपीसीएस लाइसेंस प्रदान किया है। भाषा