कंपनियां

Adani Ports में निवेशक बनी रहेगी Temasek

Published by
भाषा
Last Updated- January 30, 2023 | 12:58 PM IST

सिंगापुर की निवेशक टेमासेक होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में अपना निवेश कायम रखेगी। हालांकि, अमेरिका का फॉरेंसिक शोध संस्थान अदाणी समूह (Adani Group) पर धोखाधड़ी के लिए लगातार निशाना साध रहा है।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि टेमासेक ‘अदाणी पोर्ट्स’ में निवेशक बनी रहेगी।

दिसंबर, 2022 तक टेमासेक (Temasek) के प्रबंधन के तहत 496.59 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्तियां थीं। टेमासेक की अपनी अनुषंगी कैमस इन्वेस्टमेंट्स के जरिये अदाणी पोर्ट्स में सिर्फ 1.2 प्रतिशत से कुछ अधिक की हिस्सेदारी है। टेमासेक ने यह हिस्सेदारी 2018 में 14.7 करोड़ सिंगापुरी डॉलर में खरीदी थी।

अदाणी समूह अडाणी विल्मर के जरिये खाद्य तेल और खाद्य कारोबार में भी है। इस क्षेत्र में उसका सिंगापुर में सूचीबद्ध विल्मर इंटरनेशनल के साथ संयुक्त उद्यम है।

First Published : January 30, 2023 | 12:58 PM IST