कंपनियां

JK Lakshmi Cement में मर्ज होगी ये तीन सीमेंट कंपनियां, BSE और NSE ने दी मंजूरी

उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड के लिए इसके शेयरधारकों को कंपनी में उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक 100 शेयरों के लिए जेके लक्ष्मी सीमेंट के चार शेयर प्राप्त होंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 02, 2025 | 9:50 PM IST

प्रमुख शेयर बाजारों एनएसई और बीएसई ने तीन अनुषंगी कंपनियों के जेके लक्ष्मी सीमेंट में विलय को मंजूरी दे दी है। विलय की योजना के अनुसार, तीन अनुषंगी कंपनियों उदयपुर सीमेंट वर्क्स, हंसदीप इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडिंग, और हाईड्राइव डेवलपर्स ऐंड इंडस्ट्रीज का जेके लक्ष्मी सीमेंट में विलय हो रहा है।

जेके लक्ष्मी सीमेंट ने बीएसई को दी गई नियामकीय सूचना में कहा, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बीएसई और एनएसई ने एक जनवरी, 2025 के अपने पत्रों के माध्यम से प्रस्तावित योजना के लिए ‘कोई प्रतिकूल अवलोकन’ या ‘अनापत्ति’ के साथ सूचीबद्धता विनियमों के विनियमन 37 के तहत आवश्यक अपने अवलोकन पत्र जारी किए हैं।’

31 जुलाई, 2024 को जेके लक्ष्मी सीमेंट के बोर्ड ने विलय योजना को मंजूरी दे दी थी, जो समूह संरचना को सरल बनाएगी और सीमेंट और सीमेंट उत्पादों के व्यवसाय पर केंद्रित एक संयुक्त इकाई होने के लिए इसे और अधिक व्यावसायिक रूप से सार्थक बनाएगी।

उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड के लिए इसके शेयरधारकों को कंपनी में उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक 100 शेयरों के लिए जेके लक्ष्मी सीमेंट के चार शेयर प्राप्त होंगे।

First Published : January 2, 2025 | 9:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)