Adani Group Stocks: अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों (Adani Group Stocks) को 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना से सहारा मिल सकता है। सप्ताहांत में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने पात्र संस्थागत नियोजन (qualified institutional placement route) के जरिये क्रमश: 12,500 करोड़ रुपये व 8,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की थी।
गौतम अदाणी की अगुआई वाली बंदरगाह से लेकर बिजली क्षेत्र की दिग्गज की तरफ से पूंजी जुटाने का यह नया मामला होगा।
जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद उसे 20,000 करोड़ रुपये के FPO को टालना पड़ा था। इस रिपोर्ट से निवेशकों का भरोसा डगमगा गया था और इस वजह से समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें काफी नीचे आ गई थी।
एक विश्लेषक ने कहा, जनवरी की रिपोर्ट के बाद चार महीने से कम अवधि में रकम जुटाने का प्रस्ताव बाजार को सही संकेत देगा। यह बताता है कि समूह बाजार में एक बार फिर उतरने को लेकर पर्याप्त रूप से भरोसेमंद है और बड़े निवेशकों से कुछ प्रतिबद्धता हासिल हुई है।
विश्लेषकों के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2022 में कमरे की दरें 6,100 रुपये रही, जिसके 2023 में 7,106 रुपये और 2024 में 7,639 रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा मध्यम अवधि में मांग-आपूर्ति का आयाम भारतीय हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के लिए बेहतर बना रहेगा।
अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी की भी फंड जुटाने की योजना
इसके अलावा अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी ने अपनी बोर्ड बैठक को पुनर्निर्धारित किया है। यह बैठक 13 मई से 24 मई को होनी थी। इसे पुनर्निर्धारित करने के लिए ‘कुछ विशेष परिस्थितियों’ का हवाला दिया गया था। बोर्ड की बैठक धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए निर्धारित है।