टाइगर ग्लोबल और रूस के अरबपति यूरी मिलनर के निवेश वाले फंड अपोलेटो एशिया द्वारा संभाले जाने वाले वेंचर कैपिटल फंड इंटरनेट फंड 3 ने आज भोजन पहुंचाने वाली प्रमुख कंपनी जोमैटो में 1,412 करोड़ रुपये के अपने शेयर बेच दिए। टाइगर ग्लोबल ने 91 रुपये प्रति शेयर भाव पर जोमैटो के करीब 12.35 करोड़ शेयर यानी 1.44 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 1,124 करोड़ रुपये कमा लिए। अपोलेटो एशिया ने 90.1 रुपये प्रति शेयर भाव पर जोमैटो के करीब 3.2 करोड़ शेयर यानी 0.37 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 288 करोड़ रुपये जुटा लिए।
इंटरनेट फंड 3 द्वारा बेचे गए जोमैटो के शेयरों के प्रमुख लिवाल सोसियाते जेनराली, कोटक म्युचुअल फंड, ऐक्सिस एमएफ और मॉर्गन स्टैनली एशिया रहे। जून 2023 के अंत तक जोमैटो में इंटरनेट फंड की 1.44 फीसदी हिस्सेदारी थी और एक साल पहले यह आंकड़ा 5.11 फीसदी था। इस बार की बिकवाली के साथ ही टाइगर ग्लोबल जोमैटो से पूरी तरह बाहर हो गई है। टाइगर गलोबल ने रकम जुटाने की जे श्रृंखला के दौरान 760 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
शेयरधारिता ढांचे में अपोलेटो की हिस्सेदारी का सटीक खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि वह 1 फीसदी की सीमा से कम है। जोमैटो का शेयर इससे पहले 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 92.33 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर में इस साल अब तक 50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।