कंपनियां

टाइटन का शुद्ध लाभ स्थिर रहा, बिड़ला कॉरपोरेशन का लाभ 71 प्रतिशत लुढ़का

आभूषण कंपनी का ब्याज, मूल्यह्रास और कर पूर्व लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल के मुकाबले 5.9 प्रतिशत बढ़कर 1,802 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 04, 2025 | 11:19 PM IST

सीमा शुल्क में कटौती के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान टाइटन कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग स्थिर रहा। इस तिमाही में इसका परिचालन राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 25.2 प्रतिशत बढ़कर 17,740 करोड़ रुपये हो गया जबकि शुद्ध लाभ 1,047 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर इसके शुद्ध लाभ में 48.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ जबकि राजस्व 22.1 प्रतिशत बढ़ा।

आभूषण कंपनी का ब्याज, मूल्यह्रास और कर पूर्व लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल के मुकाबले 5.9 प्रतिशत बढ़कर 1,802 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान तनिष्क की मालिक की आभूषण कारोबार से आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में एकल आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 14,697 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने अपनी आय परिणाम की विज्ञप्ति में कहा कि इसी अवधि में कंपनी के भारतीय कारोबार में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। घड़ियों और वियरेबल वस्तुओं के कारोबार में उसने 1,128 करोड़ रुपये की आय दर्ज की जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान घरेलू कारोबार में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एमपी बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही (वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल की तुलना में 71.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह घटकर 31.19 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान शुद्ध लाभ 109.14 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान सीमेंट की बिक्री से प्राप्त राशि प्रति टन 4,781 रुपये रही, जो महाराष्ट्र और मध्य भारत में कम दामों की वजह से पिछले साल की तुलना में 9.5 प्रतिशत कम है। हालांकि तिमाही आधार पर यह 1.8 प्रतिशत (सितंबर तिमाही में प्रति टन 4,697 रुपये) की वृद्धि को दर्शाता है। वित्त वर्ष 25 की दूसरी में कंपनी ने 25.19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

First Published : February 4, 2025 | 11:19 PM IST