कंपनियां

Home Credit India में 80.74% हिस्सा लेगी टीवीएस होल्डिंग्स

होम क्रेडिट इंडिया असल में होम क्रेडिट ग्रुप का हिस्सा है जो अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता वित्त प्रदाता है। इसकी स्थापना साल 1997 में हुई थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 10, 2024 | 11:09 PM IST

टीवीएस होल्डिंग्स के निदेशक मंडल ने होम क्रेडिट इंडिया फाइनैंस में 554 करोड़ रुपये में 80.74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी लेने को मंजूरी दे दी है। वाहन कलपुर्जा कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शेष 19.26 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रेमजी इन्वेस्ट और अन्य सहयोगी खरीदेंगे।

बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर के बाद टीवीएस होल्डिंग्स प्रस्तावित सौदे के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से और होम क्रेडिट रिजर्व बैंक से अनुमति मांगेगी। एक बयान में कहा गया है कि होम क्रेडिट टीवीएस होल्डिंग्स की सहायक कंपनी होगी, जो अपने अनूठे ग्राहक हिस्से पर ध्यान देते हुए अपनी ब्रांड पहचान बनाए रखेगी।

होम क्रेडिट इंडिया असल में होम क्रेडिट ग्रुप का हिस्सा है जो अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता वित्त प्रदाता है। इसकी स्थापना साल 1997 में हुई थी। होम क्रेडिट ग्रुप ने साल 2012 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और देश में उसके 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।

होम क्रेडिट इंडिया उपभोक्ता फाइनैंसिंग बाजार की अग्रणी कंपनी है और 31 मार्च, 2024 तक इसकी 5,535 करोड़ रुपये की प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) थी। इसके 3,800 कर्मचारी हैं और देश भर के 625 शहरों में 50,000 से ज्यादा पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) हैं। यह ऐसे न्यू-टू-क्रेडिट (एनटीसी) ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करती है, जिन्हें व्यक्तिगत ऋण की जरूरत होती है।

First Published : May 10, 2024 | 10:50 PM IST