कंपनियां

Vedanta Share Price: डीमर्जर की खबर का असर, बाजार खुलते ही स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

शेयर बाजार में आधा फीसदी की गिरावट के बीच वेदांता लिमिटेड का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 03, 2023 | 11:55 AM IST

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन वेदांता लिमिटेड के स्टॉक तेजी से भागते नजर आ रहे हैं। ये तेजी वेदांता की डीमर्जर की खबर का असर है। बता दें, शुक्रवार को ही वेदांता लिमिटेड ने कारोबार के डीमर्जर की घोषणा की थी, कंपनी ने कहा था कि वो अपने कारोबार को 6 अलग-अलग कंपनियों में बांटेगी। आज बाजार खुलते ही इस खबर का स्टॉक पर असर दिखा है।

शेयर बाजार में आधा फीसदी की गिरावट के बीच वेदांता लिमिटेड का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज स्टॉक में एक ब्लॉक डील भी देखने को मिली है जिससे भी स्टॉक में मूवमेंट देखा जा रहा है। ये ब्लॉक डील करीब 30 लाख शेयरों की यानि कारोबार की शुरुआत में करीब एक फीसदी शेयरों का सौदा देखने को मिला है।

बढ़त पर स्टॉक
आज यानी मंगलवार के शुरुआती कारोबार में स्टॉक में लगातार बढ़त देखी जा रही है। स्टॉक पिछले बंद स्तर 222.5 के मुकाबले 230.95 पर खुला और कारोबार के दौरान स्टॉक 232.35 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा यानि शुरुआती कारोबार में स्टॉक 4 फीसदी से ऊपर तक बढ़ा था।

ये भी पढ़ें- Vedanta अपने कारोबार को 6 फर्मों में बांटेगी, पुनर्गठन की कर रही तैयारी

डिमर्जर की खबर

शुक्रवार को ही वेदांता लिमिटेड ने कारोबार के डीमर्जर का ऐलान किया था. कंपनी के मुताबिक वो अपने कारोबार को 6 अलग-अलग कंपनियों में बांटेगी।

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत लिमिटेड ने कहा कि उसके बोर्ड ने परिसंप​त्ति स्वामित्व वाले कारोबारी मॉडल को आज मंजूरी दे दी। इससे समूह की 6 अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियां बन जाएंगी। कंपनी के अ​धिकारियों ने कहा कि कारोबार का पुनर्गठन अगले 12 से 15 महीने में पूरा होने की उम्मीद है और इससे कंपनियों की सही कीमत सामने लाने और बड़ा निवेश आक​र्षित करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Vedanta Resources को कर्ज चुकाने के लिए परिसंपत्ति या हिस्सेदारी बेचने की जरूरत

प्रस्तावित योजना के तहत 6 नई सूचीबद्ध इकाइयां- वेदांत एल्युमीनियम, वेदांत ऑयल ऐंड गैस, वेदांत पावर, वेदांत स्टील ऐंड फेरस मटेरियल्स, वेदांत बेस मेटल्स और वेदांत लिमिटेड होंगी। उम्मीद है कि अपने नए अवतार में वेदांत कंपनियों को बढ़ाएगी और उसके पास हिंदुस्तान जिंक तथा कंपनी के कुछ नए कारोबार में हिस्सेदारी होगी। इन कारोबार में तांबा, डिस्प्ले ग्लास एवं सेमीकंडक्टर शामिल हैं।

 

 

First Published : October 3, 2023 | 10:55 AM IST