कंपनियां

अवानस्ट्रेट इंक में 55 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी वेदांत

वेदांत ने कहा कि अवानस्ट्रेट तकनीकी उन्नति और उन्नत बाजार पेशकशों में सहायता के लिए सहयोगी साझेदार की भी खोज कर रही है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 11, 2024 | 10:14 PM IST

धातु क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांत अपनी समूह कंपनी और वैश्विक डिस्प्ले ग्लास विनिर्माता अवानस्ट्रेट इंक (एएसआई) में 50 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना बना रही है। वेदांत ने इस साल की शुरुआत में ही इस कंपनी में 98 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी।

कंपनी ने कहा कि उसके रणनीतिक निवेश का लक्ष्य अवानस्ट्रेट के भीतर नवोन्मेष और विस्तार को बढ़ावा देना, शोध और विकास (R&D) पर ध्यान केंद्रित करना और उन्नत डिस्प्ले ग्लास समाधान की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाना है।

अवानस्ट्रेट की ताइवान, दक्षिण कोरिया और जापान में परिचालन एवं आरऐंडडी क्षमताएं हैं। कंपनी का लक्ष्य सेमीकंडक्टर, जैव प्रौद्योगिकी, वाहन डिस्प्ले और अन्य उच्च वृद्धि वाले क्षेत्रों में उन्नत पैकेजिंग और संभावित अनुप्रयोगों के लिए अगली पढ़ी के ग्लास उत्पादों के विकास में तेजी लाना है।

इसके अलावा वेदांत ने कहा कि अवानस्ट्रेट तकनीकी उन्नति और उन्नत बाजार पेशकशों में सहायता के लिए सहयोगी साझेदार की भी खोज कर रही है।अवानस्ट्रेट इंक के वैश्विक प्रबंध निदेशक आकर्ष हेब्बर ने कहा, ‘ कंपनी विश्व में जल्द ही एडवांस्ड ग्लास तकनीक में प्रमुख कंपनियों में से एक बन जाएगी।

First Published : November 11, 2024 | 10:08 PM IST