कंपनियां

Vistara ने पायलटों को दिया अल्टीमेटम, EOD का नया वेतन ढांचा स्वीकार करें

Vistara's ultimatum to pilots: ऐसा न करने पर एकमुश्त भुगतान गंवाना पड़ेगा और एयर इंडिया में शामिल होने में दिलचस्पी न होने का संकेत होगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 15, 2024 | 11:53 PM IST

विस्तारा ने नया वेतन ढांचा स्वीकार नहीं करने वाले पायलटों को शुक्रवार शाम तक इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर एकमुश्त भुगतान गंवाना पड़ेगा और एयर इंडिया में शामिल होने में दिलचस्पी न होने का संकेत होगा।

इस महीने की शुरुआत में पायलटों का एक वर्ग एयर इंडिया में विस्तारा के विलय के रूप में उन्हें दिए जाने वाले नए वेतन ढांचे के विरोध में कथित तौर पर बीमारी की छुट्टी पर चला गया था।

7 मार्च को विस्तारा ने मीडिया की रिपोर्ट का खंडन किया था और कहा था कि पिछले दिनों रद्द हुए उड़ान या उसमें देरी के लिए प्रतिकूल मौसम, अचानक से हुए विमानों के रखरखाव आदि कारण थे और इसके लिए पूरी तरह से पायलटों की अनुपस्थिति को जवाबदेह नहीं बताया जा सकता।

सूत्रों ने कहा, विस्तारा ने शुक्रवार को पायलटों से कहा कि अगर वे शुक्रवार शाम तक अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं तो वे एकमुश्त भुगतान नहीं हासिल कर पाएंगे। अगर वे पेशकश स्वीकार नहीं करते तो यह माना जाएगा कि वे एयर इंडिया के साथ नहीं जुड़ना चाहते जब विलय को मंजूरी मिल जाएगी और यह लागू हो जाएगा। इसके परिणामस्वरूप उन्हें ट्रांजिशन टु एयर इंडिया में शामिल नहीं किया जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

First Published : March 15, 2024 | 11:33 PM IST