ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 5.1 फीसदी तक टूट गया क्योंकि मीडिया में खबरें आईं कि सोनी इंडिया के साथ कंपनी के विलय का सौदा सप्ताहांत तक टूटने वाला है। ज़ी का शेयर शुक्रवार को 235.5 रुपये पर बंद हुआ और कंपनी का मूल्यांकन 22,620 करोड़ रुपये रहा। 9 सितंबर 2021 को सौदे की पहली बार घोषणा के बाद से ज़ी का बाजार मूल्यांकन 30 फीसदी यानी 9,759 करोड़ रुपये घटा है।
इस साल 11 जनवरी को जापान के सोनी समूह ने कहा था कि वह अपनी भारतीय सहायक के ज़ी एंटरटेनमेंट के साथ विलय के सौदे पर 20 जनवरी तक बातचीत जारी रखे हुए है, जिससे 10 अरब डॉलर की इकाई सृजित होगी। सौदे से जुड़े एक बैंकर ने कहा कि दोनों पक्षकारों के बीच आखिरी बातचीत चल रही है और हमें औपचारिक घोषणा तक इंतजार करना होगा।
दिसंबर 2021 में घोषित सौदे के मुताबिक ज़ी के मौजूदा एमडी व सीईओ पुनीत गोयनका विलय के बाद बनने वाली इकाई के प्रमुख होंगे। नई इकाई के पास भारतीय जीईसी (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) में करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी होगी। सेबी ने नियामकीय गड़बड़ी का हवाला देते हुए पहले गोयनका को ज़ी का एमडी पद छोड़ने को कहा था। लेकिन सैट ने पिछले साल 30 अक्टूबर को सेबी के इस आदेश को दरकिनार कर दिया था। सेबी के आदेश के बाद सोनी ने कथित तौर पर अपना
रुख बदला और कहा कि गोयनका नई इकाई की अगुआई न करें।
सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन टोक्यो और ज़ी ने इस संबंध में शुक्रवार को कोई टिप्पणी नहीं की। 19 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स इंडिया ने कहा था कि बीएसई व एनएसई को 17 दिसंबर को भेजा गया ज़ी का नोटिस बताता है कि वह इस विलय को लेकर 21 दिसंबर, 2023 की समयसीमा का पालन करने में असमर्थ है।