Cricket

सचिन के टेस्ट शतक रिकॉर्ड पर 4 खिलाड़ियों की निगाह, रेस में कोहली को इन 3 दिग्गजों से मिल रही टक्कर

Sachin's test century record: विराट कोहली को यहां मॉर्डन क्रिकेट के तीन दिग्गजों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 23, 2024 | 10:04 PM IST

मॉर्डन डे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक (51) का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा? तो जुबान पर नाम फैब-4 का आता है। फैब-4 यानी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन।

वैसे वनडे में शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली (50 शतक) अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि टेस्ट में भी वह इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लेंगे। लेकिन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कहानी अलग दिख रही है।

विराट कोहली को फैब-4 में तीन क्रिकेटरों से मिल रही टक्कर

विराट कोहली को यहां मॉर्डन क्रिकेट के तीन दिग्गजों से कड़ी टक्कर मिल रही है। हाल ही में रांची टेस्ट में शतक के साथ जो रूट ने अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया और इस जंग को और दिलचस्प बना दिया है।

टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम जहां अभी 29 शतक हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ (34 शतक), जो रूट (33 शतक) और केन विलियमसन (32 शतक) उनसे आगे चल रहे हैं।

Also Read: India vs England, 4th Test: अपने डेब्यू टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट लेने वाले आकाश दीप कौन हैं?

उम्र के मामले में कोहली पर भारी तीनों दिग्गज

साथ ही उम्र के मामले में ये तीनों क्रिकेटर उनसे बाजी मार रहे हैं। कोहली जहां 35 साल के हैं। वहीं, विलियमसन (33 साल), जो रूट (33 साल) और स्टीव स्मिथ (34 साल) के हैं। उम्र क्रिकेटर कितनी साल क्रिकेट खेलेगा उसको काफी हद तक करती है। उस लिहाज से कोहली को इन तीनों से कड़ी टक्कर मिल रही है और आगे भी मिलते रहने की संभावना है।

कोहली को तेजी से शतक बनाने की जरूरत

आंकड़ों पर निगाह डालें तो शतकों के लिहाज से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में खास नहीं कर पाए हैं। उनके नाम पिछले 29 टेस्ट में केवल दो शतक ही लगाए हैं।

जिसमें उन्होंने एक पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ (121) 20 जुलाई 2023 को और दूसरा 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था। अगर कोहली को इस रेस में आगे निकलना है तो अपने शतकों की रफ्तार में इजाफा करना होगा।

बात करें अन्य तीन बल्लेबाजों की तो वे आज कल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। विलियमसन ने हालिया बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में तीन शतक ठोक दिए। स्टीव स्मिथ ने भी बीते साल 3 शतक लगाए थे और इस साल 91 रन पर नाबाद रह चुके हैं।

ऐसे में वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं। भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत जो रूट की खराब रही थी। हालांकि, रांची टेस्ट में शतक लगाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया है।

First Published : February 23, 2024 | 10:04 PM IST