IPL 2024 के अभी तक 5 मैच हो चुके हैं। और सभी टीमों ने 1-1 मैच खेल लिया है। कुछ टीमों की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक हुई है तो कुछ टीमों को अभी जीत का इंतजार है। वैसे तो यह पॉइंट टेबल का यह शुरुआती रुझान है लेकिन जिन टीमों को अपने पहले मैच में जीत मिल गई है उनके हौसले बुलंद हो गए होंगे। बहरहाल, आइए नजर डालते हैं अभी तक कि पॉइंट टेबल पर।
पॉइंट टेबल में इन 5 टीमों के खुल गए खाते
जिन पांच टीमों ने अपने खाते खोले हैं। वे हैं, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स। जिन टीमों को अभी खाता खोलना बाकी है। वे हैं- सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स।
पॉइंट टेबल में कौन सी टीम टॉप पर है?
राजस्थान रॉयल्स अपने बेहतर नेट रन रेट (+1.000) की बदौलट पॉइंट टेबल में टॉप पर है। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स ( +0.779 नेट रन रेट) के साथ, तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (+0.455), चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस (+0.300) और कोलकाता नाइट राइडर्स (+0.200) है।
संजू सैमसन टॉप पर
बल्लेबाजों की बात करें तो संजू सैमसन 82 रन बनाकर टॉप पर हैं। उनके बाद निकोलस पूरन (64), आंद्रे रसेल (64), सैमसन (63) और हेनरिक क्लासेन (63) हैं। हालांकि, स्ट्राइक रेट के मामले में (256 SR) आंद्रे रसेल टॉप पर हैं। अभी तक इस एडिशन में किसी ने शतक नहीं जमाया है। ऐसे में आने वाले मैचों में कौन शतक लगाता है। इस पर सभी की निगाहें होंगी। सिक्स लगाने के मामले में हेनरिक क्लासेन (8 सिक्स) अभी सबसे आगे हैं। उनके बाद आंद्रे रसेल (7 सिक्स) हैं।
विकेट लेने के मामले में मुस्ताफिजुर रहमान आगे
बात करें गेंदबाजी की तो चेन्नई के मुस्ताफिजुर रहमान (4 विकेट) के साथ सबसे आगे हैं। उनके बाद जसप्रीत बुमराह (3 विकेट), टी नटराजन (3 विकेट) और हर्षित राणा (3 विकेट) हैं। इकॉनमी के मामले में जसप्रीत बुमराह (3.50) टॉप पर हैं।