कोरी एंडरसन ने 25 गेंदों में 34 रन बनाए जबकि हरमीत सिंह ने सिर्फ 13 गेंदों में 33 रन बनाकर मैच को अमेरिका की झोली में डाल दिया। Photo credit @usacricket Twitter Handle
अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर T20 विश्व कप की तैयारी को शानदार शुरुआत दी है! ह्यूस्टन में मंगलवार को खेले गए टी20 मैच में अमेरिका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इस बार T20 विश्व कप वेस्टइंडीज के साथ मिलकर अमेरिका ही आयोजित कर रहा है।
इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के मैच अमेरिका में ही खेले जाएंगे। बांग्लादेश के साथ हो रही ये तीन मैचों की सीरीज अमेरिका के लिए मुख्य वॉर्म अप हैं, ताकि वह विश्व कप की तैयारी अच्छे से कर सके।
अमेरिका भले ही रैंकिंग में 19वें नंबर पर है, लेकिन उसने बांग्लादेश को हराकर उलटफेर कर दिया, जो रैंकिंग में 9वें स्थान पर है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 153 रन बनाए। अमेरिका ने लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
यह जीत कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह की शानदार साझेदारी की बदौलत मिली। जब 5 ओवर बाकी थे तब स्कोर 5 विकेट पर 94 रन था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच का रुख बदल दिया। कोरी एंडरसन ने 25 गेंदों में 34 रन बनाए जबकि हरमीत सिंह ने सिर्फ 13 गेंदों में 33 रन बनाकर मैच को अमेरिका की झोली में डाल दिया।
हरमीत सिंह ने कहा, “यह जीत बहुत खुशी देने वाली है। मैं खुद पर भरोसा कर रहा था और इस मैच में अहम था अंत तक टिके रहना। आखिरी ओवर में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही हमारी योजना थी। कोरी के पास बहुत अनुभव है। उन्होंने बड़े टूर्नामेंट और बड़े मैच खेले हैं। वह जानते हैं कि कैसे मैच को खत्म करना है और दबाव में कैसे शांत रहना है।”
इस सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को ह्यूस्टन में खेला जाएगा।