Cricket

BCCI की आय में बढ़ोतरी, 2027 तक 80,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद

इस वृद्धि का श्रेय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से राजस्व में बीसीसीआई की हिस्सेदारी को दिया जाता है, जो पहले लगभग 18 प्रतिशत थी और अब बढ़कर 38.5 प्रतिशत हो गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 25, 2023 | 6:44 PM IST

चालू वित्त वर्ष में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आय में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने 25 सितंबर को बोर्ड के सदस्यों के साथ साझा की गई कुल आय 2,198.23 करोड़ रुपये बताई।

क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने गोवा में बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान घोषणा की कि पिछले वित्तीय वर्ष (2021-22) में 4,360.57 करोड़ रुपये की तुलना में, चालू वर्ष में राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जो 6,558.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

पिछले वर्ष राजस्व में कमी मुख्य रूप से COVID-19 महामारी के कारण देखने को मिली थी। शेलार ने बताया, “मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड ​​-19 के कारण, 2021-22 में क्रिकेट सीज़न में केवल तीन टूर्नामेंट खेले गए। इसके इतर, अंडर 16 जैसे कुछ जूनियर टूर्नामेंटों को छोड़कर, 2020-21 का घरेलू सीज़न पूरी तरह आयोजित किया गया था। हालांकि, वर्ष 2022-23 ने पूरे घरेलू सीज़न को हम पूरी तरह फिर से आयोजित करने में सफल रहे।”

इस बीच, बीसीसीआई सदस्यों को सूचित किया गया है कि बोर्ड की आय में और भी वृद्धि होने की उम्मीद है। 2027 तक बोर्ड की सालाना आय 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। इस वृद्धि का श्रेय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से राजस्व में बीसीसीआई की हिस्सेदारी को दिया जाता है, जो पहले लगभग 18 प्रतिशत थी और अब बढ़कर 38.5 प्रतिशत हो गई है।

वहीं, अरुण सिंह धूमल और अविषेक डालमिया को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल (GC) के लिए फिर से चुना गया है। किसी अन्य राज्य से उनके खिलाफ कोई नामांकन दाखिल नहीं किए जाने के बाद GC के लिए उनके पुन: चुनाव को औपचारिक रूप दिया गया। वे GC पर राज्य संघों का प्रतिनिधित्व करते हैं। धूमल आईपीएल के चेयरमैन बने रहेंगे।

First Published : September 25, 2023 | 6:43 PM IST