IND vs SA, 1st Test Match: केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक के बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए। लोकेश राहुल ने अंत तक एक छोर संभालते हुए पूरी टीम में सबसे ज्यादा 101 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 38 रन की पारी खेली।
राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ सबसे यादगार साझेदारियों में से एक खेली। उन्होंने पहले शार्दुल के साथ 43 रन, बुमराह के साथ 27 रन और फिर सिराज के साथ 47 रन जोड़कर भारत को पहली पारी में मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत की पारी शायद 150 रन के आस पास सिमट जाएगी लेकिन राहुल की झुझारू पारी ने इंडियन टीम के स्कोर 245 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।
शतक के साथ केएल राहुल ने बनाए कई रिकॉर्ड
इस शतक के साथ बतौर विकेटकीपर सेंचुरी लगाने वाले केएल राहुल पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा 4 शतक ऋषभ पंत के नाम है जबकि वी मांजरेकर, ए रात्रा, वृद्धिमान साहा के नाम एक-एक शतक है।
दक्षिण अफ़्रीका में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें एशियाई बल्लेबाज़
केएल राहुल साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले एशिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 5 जबकि अज़हर महमूद, टी समरवीरा, विराट कोहली और केएल के नाम दो-दो शतक है।
सेंचुरियन स्टेडियम में दो शतक लगाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज
केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2021/22 में 123 (260) की पारी खेली थी।
भारतीय पारी 245 रन पर सिमटी
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में 245 रन बनाए। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 101 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 38 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबादा ने पांच जबकि नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट चटकाए।