Cricket

IND vs SL, 3rd ODI: सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां और कितने बजे देखें तीसरा वनडे मुकाबला

टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतने के बावजूद सीरीज नहीं जीत पाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि क्योंकि पहला मैच टाई छूटने के बाद दूसरे मैच में उसे 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 06, 2024 | 12:56 PM IST

IND vs SL, 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। पहले दो मैच में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से आहत भारतीय क्रिकेट टीम के पास सीरीज बचाने का यह आखिरी मौका है।

भारत को अगर श्रीलंका से 27 साल बाद सीरीज गंवाने से बचना है तो उसको बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में स्पिनरों पर हावी होकर खेलना होगा।

आखिर बार 1997 में श्रीलंका से सीरीज हारा था भारत

भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखरी बार वनडे सीरीज में हार का सामना 1997 में करना पड़ा था। अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई वाली टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की भारतीय टीम को तीनों मैच में हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच तब से 11 वनडे सीरीज हो चुकी है और इन सभी में भारतीय टीम विजयी रही।

हालांकि, टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतने के बावजूद सीरीज नहीं जीत पाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि क्योंकि पहला मैच टाई छूटने के बाद दूसरे मैच में उसे 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

India vs Sri Lanka: पिच रिपोर्ट

प्रेमदासा की पिच पर स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि, पारी की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों प्रभावी हो सकते हैं। पिछले 5 सालों में इस मैदान पर 82% टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे में 18 विकेटों में से 13 विकेट स्पिनरों ने लिए जो दर्शाता है कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला है।

कब और कहां देखें भारत vs श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच

-भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे कब शुरू होगा ?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार 2:30 बजे शुरू होगा।

-भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच कौन से TV चैनल/ऐप पर दिखाया जाएगा ?

फैन्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) भारत और श्रीलंका के बीच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं। जबकि ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर दिखाई जाएगी।

First Published : August 6, 2024 | 12:56 PM IST