Cricket

India vs England 2024: पहले दो टेस्ट से विराट कोहली ने अपना नाम लिया वापस

India vs England 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में खेले जाने वाले मैच से शुरू हो रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 22, 2024 | 4:21 PM IST

India vs England 2024: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है।

कोहली ने अपना नाम निजी कारणों से वापस लिया है।भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार है, जबकि दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होगा।

BCCI ने प्रेस रिलीज में कहा कि विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से छुट्टी का आवेदन दिया था जिसे मंजूर कर दिया गया है।

BCCI के बयान में कहा गया है, “विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि देश की तरफ से खेलना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत हालातों की वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ रहा है।”

बयान नें आगे कहा गया है, “BCCI उनके फैसले का सम्मान करता है, और बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टीम के बाकी सदस्यों की टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने की क्षमताओं पर भरोसा है।”

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में खेले जाने वाले मैच से शुरू हो रही है। जो 7-11 मार्च के बीच खेले जाने वाले धर्मशाला टेस्ट मैच के साथ समाप्त हो जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन पहुंचेगा, यह सीरीज उस लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होगी।

First Published : January 22, 2024 | 4:21 PM IST