यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के साथ भारतीय टीम के लिए नई खोज साबित हुए हैं। धर्मशाला में पहले दिन इंग्लैंड को 218 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो यशस्वी ने चिरपरिचित अंदाज में खेल दिखाया।
उन्होंने आनन-फानन में 3 सिक्स जड़ दिए। और इन गगनचुंबी सिक्स के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम भी दर्ज करा लिया। वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में सिक्स लगाने से क्रिकेटर परहेज करते हैं लेकिन यशस्वी का अंदाज निराला है। वह बेखौफ बल्लेबाजी करते हैं और यही वजह है उनका अंदाज खूब हिट हो रहा है।
किसी एक टेस्ट के खिलाफ यशस्वी के नाम सबसे ज्यादा सिक्स
अब यशस्वी किसी एक टेस्ट टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 9 पारियों में 26 सिक्स जड़ चुके हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 पारियों में 25 सिक्स और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 पारियों में 22 सिक्स जड़े हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की ओर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल
साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने जहां साल 2016 होम सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन बनाए थे। वहीं, यशस्वी मौजूदा सीरीज में अब तक 681 रन बना चुके हैं।
यशस्वी के टेस्ट में 1000 रन पूरे
जैसे यशस्वी ने इस पारी में अपना 29वां रन बनाया उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह कारनामा अपनी 16वीं टेस्ट पारी में किया है। वह भारत की तरफ से सबसे कम टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके पहले साल 1994 में विनोद कांबली ने 14 टेस्ट पारियों में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे।