Cricket

India vs England: सरफराज ने फनी अंदाज में शोएब बशीर को किया स्लेज, कहा- बर्फ पे चलते हैं ऊपर…

भारत ने चायकाल से पहले इंग्लैंड पर पारी और 64 रन की शानदार जीत दर्ज की और केवल ढाई दिन में सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 10, 2024 | 12:15 PM IST

धर्मशाला स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट का तीसरा दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ा, यह साफ हो गया कि इंग्लैंड को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उनकी आधी टीम आउट हो चुकी थी और लक्ष्य अभी भी दूर था, टीम इंडिया जीत के लिए तैयार लग रही थी।

लेकिन इस दौरान इंग्लैंड के नामी बल्लेबाज जो रूट एक छोर संभाले हुए थे। और वह भारतीय गेंदबाजों की हर चुनौती का जवाब दे रहे थे। इसी बीच, शॉर्ट-लेग पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान और इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के बीच एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला।

सरफराज ने स्टंप माइक पर ली चुटकी

स्टंप माइक्रोफोन पर सरफराज को चुटकी लेते हुए सुना गया, “मार यार जल्दी, बर्फ पर चलते हैं ऊपर, घूमके आएंगे, चल” सरफराज की यह बात सुनकर न केवल खिलाड़ी बल्कि दर्शक भी मुस्कुरा पड़े। गौर करने वाली बात है कि धर्मशाला भारत के कुछ खास टूरिस्ट डेस्टिशन में से एक है।

भारत ने चायकाल से पहले इंग्लैंड पर पारी और 64 रन की शानदार जीत दर्ज की और केवल ढाई दिन में सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत से फैंस को वीकेंड में क्षेत्र की नेचुरल ब्यूटी का आनंद लेने का मौका मिला।

भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की इस सीरीज में गैरमौजूदगी को स्वीकार किया, लेकिन युवा खिलाड़ियों को योगदान की तारीफ की। द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सामूहिक प्रयास की तारीफ की।

First Published : March 10, 2024 | 12:15 PM IST