Cricket

IPL 2024: यॉर्कर के मुरीद हुए धोनी, पेसर को CSK नेट्स में गेंदबाजी के लिए बुलाया

IPL 2024: कुगदास मथुलन की गेंदबाजी एक्शन मौजूदा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा से काफी मिलता जुलता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 15, 2024 | 4:50 PM IST

कुछ समय पहले, जाफना से आने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर कुगदास मथुलन ने सेंट जॉन्स कॉलेज के खिलाफ मैच में एक अद्भुत इन-स्विंगिंग यॉर्कर फेंकी। यॉर्कर इतनी घातक थी कि बल्लेबाज के पैर उखड़ गए।

इंटरनेट पर इस शानदार गेंदबाजी की क्लिप वायरल हो गई और जिसने देखी वह गेंदबाज की तारीफ किए बिना न रह सका। इस यॉर्कर की वायरल क्लिप ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का ध्यान भी आकर्षित किया।

धोनी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मथुलन को आईपीएल 2024 में सीएसके नेट्स में गेंदबाजी करने का निमंत्रण दिया। यह न केवल उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा, बल्कि धोनी जैसे महान क्रिकेटर को करीब से देखने का भी मौका मिलेगा।

कुगदास मथुलन की गेंदबाजी एक्शन मौजूदा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा से काफी मिलता जुलता है। मलिंगा की तरह, मथुलन भी असामान्य राउंड-आर्म एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हैं, जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना, जो सीएसके टीम का हिस्सा हैं, हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनका मौजूदा सीजन के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। पांच बार की चैंपियन सीएसके अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से करेगी।

First Published : March 15, 2024 | 4:50 PM IST