IPL 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी आसानी से गुजरात टाइटंस को हरा दिया। इसके साथ CSK के नाम इस सीजन में दो जीत हो गई हैं और वह पॉइंट टेबल में नंबर 1 पायदान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों ने गजब का दम दिखाया और शिवम दूबे के 23 गेंदों में 51 और रचिन रवींद्र के 20 गेंदों में 46 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन का स्कोर ही बना पाई और मैच 63 रन से हार गई।
चूंकि, CSK ने बड़ी जीत दर्ज की है इसलिए नेट रन रेट के मामले में भी उसने बड़ी बढ़त दर्ज की है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स 1 मैच में 1 जीत के साथ है। आने वाले दिनों में जब सारी टीमें अपने-अपने दो-दो मैच खेल लेंगी। उसके बाद पॉइंट टेबल में खासा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, ये नेट रन रेट की बढ़त तब भी CSK के लिए मददगार रहेगी।
ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास
बात करें मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की तो विराट कोहली 98 रन बनाकर टॉप पर हैं और उनके पास ऑरेंज कैप है। दूसरे नंबर पर सैम करन 86 रन के साथ हैं। तीसरे नंबर पर आज के मैच में तूफानी अर्धशतक लगाने वाले शिवम दूबे हैं। दूबे के नाम 85 रन हो गए हैं। चौथे नंबर पर रचिन रवींद्र 83 रन के साथ हैं। पांचवें नंबर पर संजू सैमसन 82 रन के साथ हैं। टॉप 5 में दो सीएसके के दो प्लेयर हैं। जो बताता है कि सीएसके टीम के खिलाड़ी कितनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
पर्पल कैप मुस्ताफिजुर रहमान के पास
बात करें पर्पल कैप की तो चेन्नई के मुस्ताफिजुर रहमान के पास अभी पर्पल कैप है। उन्होंने अब तक 2 मैचों में सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके हैं। दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं। जिन्होंने 3 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर हरप्रीत बराड़ हैं जिन्होंने 3 विकेट झटके हैं। चौथे नंबर पर कगिसो रबाडा हैं जिन्होंने भी 3 विकेट झटके हैं।