Cricket

MI vs SRH: युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में ठोकी फिप्टी, कर दी छक्कों की बारिश

अभिषेक ने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 10 ओवर में 148 पर लाकर खड़ा कर दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 27, 2024 | 8:54 PM IST

आज की रात आईपीएल में छक्कों की जमकर बरसात हुई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर हल्ला बोला। शुरुआत ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में की और मैदान के चारों तरफ गजब के शॉट लगाए। हेड के सामने जो भी गेंदबाज आता ढेर सारे रन लुटाकर जाता। आनन-फानन में हेड ने केवल 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

बहरहाल, हेड 24 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 9 चौके और 3 सिक्स जड़े

अभिषेक शर्मा का हल्ला बोल

लेकिन अभी कहानी कहां खत्म हुई थी। बल्कि यहां से अभिषेक शर्मा की कहानी ने परवान चढ़ना शुरू किया। अभिषेक ने पीयूष चावला के ओवर में दो छक्के लगाने के साथ शुरुआत की और इसके बाद जो भी गेंदबाज आया उसके खिलाफ जमकर हल्ला बोला। हालांकि, अभिषेक आखिर में पीयूष के ही शिकार बने। उन्होंने 23 गेंदों में 63 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 सिक्स लगाए।

अभिषेक ने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 10 ओवर में 148 पर लाकर खड़ा कर दिया। अभिषेक इसके साथ हैदराबाद की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे तेज फिप्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। दूसरे नंबर पर आज के ही मैच में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले ट्रेविड हेड हैं। तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं। जिन्होंने साल 2015 में केकेआर के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

कॉमेंट्री पैनल में बैठे सुरेश रैना ने बताया कि अभिषेक शर्मा की बैटिंग के साथ युवराज सिंह ने बहुत काम किया है। और आज युवराज के ही अंदाज में अभिषेक बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।

बना 10 ओवर में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

हैदराबाद ने पहले 10 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 148 रन टांग दिए। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी टीम ने पहले 10 ओवर में इतना बड़ा स्कोर बना दिया हो। इसके पहले साल 2021 में आबू धाबी में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के ही खिलाफ 131 का स्कोर पहले 10 ओवर में बनाया था।

First Published : March 27, 2024 | 8:48 PM IST