Sandeep Lamichhane, Nepal Cricketer. Photo: X Handle Of Sandeep Lamichhane
नेपाल के एक उच्च न्यायालय ने बुधवार को देश के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया जिससे वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
पाटन उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों के पैनल ने काठमांडू जिला न्यायालय द्वारा लामिछाने को सुनाई गई सजा को खारिज कर दिया। तेइस वर्षीय लामिछाने को 2022 में बलात्कार का दोषी पाए जाने के बाद जिला अदालत ने आठ साल की सजा सुनाने के अलावा पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के अध्यक्ष चतुर बहादुर चंद ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पाटन के माननीय उच्च न्यायालय ने लामिछाने को निर्दोष पाया है और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उनका निलंबन हटा दिया गया है।’’
लेग स्पिनर लामिछाने ने अब तक नेपाल के लिए 51 वनडे और 52 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम क्रमश: 112 और 98 विकेट हैं। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। लामिछाने के बरी होने का मतलब है कि वह आगामी टी20 विश्व कप में नेपाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध होंगे।