Cricket

PBKS vs RR: किंग्स और रॉयल्स में किसका पलड़ा भारी; चेक करें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक 26 मैच खेले हैं। इनमें से राजस्थान ने 15 जीत मैच जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स 11 मैच जीतने में सफल रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 12, 2024 | 4:59 PM IST

PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच 27वें में पंजाब किंग्स (PBKS) 13 अप्रैल यानी शनिवार को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) की मेजबानी करेगी।

दोनों टीमें करीबी हार के बाद मैच में इस मैच में आपने-सामने होंगी। जहां पंजाब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 2 रन से हार गयी थी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स अंतिम ओवर के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) से हार गयी थी।

PBKS vs RR: हेड टू हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक 26 मैच खेले हैं। इनमें से राजस्थान ने 15 जीत मैच जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स 11 मैच जीतने में सफल रही है।

*कुल खेले गए मैच: 26

*राजस्थान रॉयल्स जीता: 15

*पंजाब किंग्स जीता: 11

PBKS vs RR: पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 175 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। हालांकि, गेंद नई होने पर स्विंग करती है जिससे तेज गेंदबाजों को पावरप्ले में विकेट भी मिलती है। ऐसा लगता है कि मुल्लांपुर में कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है क्योंकि गेंद पुरानी होने के बावजूद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है।

PBKS vs RR: कैसा रहेगा मौसम

Accuweather.com के मुताबिक, चंडीगढ़ का मौसम क्रिकेट के खेल के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है। मैच के दिन तापमान 44% ह्यूमिडिटी के साथ 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि शनिवार को ओस बड़ी भूमिका नहीं निभा सकती है।

First Published : April 12, 2024 | 4:59 PM IST