Cricket

RCB vs KKR: शुक्रवार के मैच के पहले चोटिल मुजीब की जगह KKR ने इस खिलाड़ी को किया शामिल

इस बीच, राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को साइन किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 28, 2024 | 10:04 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चोटिल मुजीब उर रहमान की जगह अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर को टीम में शामिल किया है। ऑफ स्पिनर गजनफर इससे पहले अफगानिस्तान के लिए दो वनडे मैच खेल चुके हैं।

इस बीच, राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को साइन किया है।

आईपीएल मीडिया प्रेस रिलीज में कहा गया, “प्रसिद्ध कृष्णा के बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई है और अब वह रिकवर हो रहे हैं।”

केकेआर और आरआर दोनों ने आईपीएल 2024 में अपने एक-एक मैच जीते हैं। हालांकि, दोनों टीमों को टूर्नामेंट में चोट की समस्या का सामना करना पड़ा है। जेसन रॉय के हटने के बाद केकेआर ने फिल साल्ट को शामिल किया, जबकि आरआर ने एडम ज़म्पा की जगह तनुश कोटियन को शामिल किया है।

शुक्रवार, 29 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतकर टॉप चार में जगह बनाने की होड़ में हैं। आरसीबी ने दो मैच खेले हैं, जबकि केकेआर ने केवल एक मैच खेला है।

First Published : March 28, 2024 | 10:04 PM IST