Cricket

ऋषभ पंत का विवादित रिव्यू: बिना लिए पहुंचा थर्ड अंपायर के पास, अंपायर से हुई बहसबाज़ी!

LSG vs DC: ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने तो रिव्यू लिया ही नहीं था

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 12, 2024 | 8:19 PM IST

लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज एकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उस वक्त मैदान में कन्फ्यूजन पैदा हो गया। जब अंपायर ने डीसी के कप्तान ऋषभ पंत के द्वारा लिए गए वाइड को लेकर रिव्यू को थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया।

इशांत शर्मा की वाइड गेंद पर लिया था रिव्यू

ये बात LSG की पारी के चौथे ओवर की है। गेंदबाजी कर रहे इशांत शर्मा ने देवदत्त पडिक्कल को लेग स्टंप पर गेंद फेंकी। गेंद लेग साइड के बाहर थी और अंपायर ने लिहाजा उसे वाइड करार दे दिया। इसके बाद बाद स्क्रीन पर दिखा कि तीसरे अंपायर गेंद वाइड है या नहीं इसको लेकर रिव्यू करने लगे। फैसला जैसा कि अंदेशा था वाइड का ही आया।

मैदान पर अंपायर से बहस करते दिखे पंत

इसके तुरंत बाद डीसी के कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर अंपायर से बहस करते दिखे। कॉमेंटेटर्स के मुताबिक वह कह रहे थे कि उन्होंने तो रिव्यू लिया नहीं तो यह रिव्यू क्यों किया जा रहा था? लेकिन अंपायर उन्हें समझाते हुए दिखे कि आपने रिव्यू करने का इशारा किया था। एक फुटेज में दिखा भी जिसमें ऋषभ वास्तव में रिव्यू करने का इशारा करते दिखे।

कॉमेंट्री कर रहे आरपी सिंह ने कहा- शायद ऋषभ ये इशारा करते हुए साथी खिलाड़ियों से पूछ रहे होंगे कि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए कि नहीं? लेकिन आप इस तरह का इशारा मैदान में नहीं कर सकते। अगर आप करते हैं तो इसको रिव्यू लेना ही माना जाएगा।

कुछ देर बहस के बाद ऋषभ वापस चले गए लेकिन निराशा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। जाहिर है कि मैच के शुरुआती क्षणों में कौन रिव्यू बेवजह गंवाना चाहेगा भला?

First Published : April 12, 2024 | 8:19 PM IST