टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। ये मैच गुरुवार, 27 जून को त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दक्षिण अफ्रीका का चौथा सेमीफाइनल है, लेकिन अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी भी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है और इतिहास रच चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच बुधवार (26 जून) शाम 8:00 बजे स्थानीय समयानुसार खेला जाएगा। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक त्रिनिदाद के तारौबा में मैच के दिन (26 जून) बारिश की संभावना है। लेकिन अच्छी बात यह है कि बारिश का पूर्वानुमान मुख्य रूप से दोपहर के लिए है, जबकि मैच शाम 8.30 बजे स्थानीय समयानुसार शुरू होगा।
स्थानीय समयानुसार दोपहर 1-3 बजे के बीच बारिश की संभावना 35-43% है, लेकिन शाम को मौसम बढ़िया बने रहने की संभावना है। मैच शुरू होने के आसपास बारिश की संभावना कम है लेकिन रात 11 बजे स्थानीय समय के बाद बढ़कर 11% हो जाती है।
भारतीय समय के मुताबिक ये मैच 27 जून को सुबह 6 बजे शुरू होगा।
क्या अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे है?
हां, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए reserve day का प्रावधान है। आईसीसी निर्धारित दिन पर मैच खत्म करने की कोशिश करेगा। इसके लिए नियमित समय से 60 अतिरिक्त मिनट दिए जाएंगे। अगर 27 जून (भारतीय समय) तक मैच खत्म नहीं हो पाता है, तो इसे अगले दिन यानी 28 जून को पूरा कराया जाएगा। रिजर्व डे पर मैच पूरा करने के लिए कुल 250 मिनट का समय दिया गया है।
क्या मैच पूरा करने के लिए कम से कम ओवरों की संख्या तय है?
हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल और फाइनल में लीग स्टेज या सुपर 8 के विपरीत, प्रत्येक टीम के लिए कम से कम 5 ओवर का खेल होना जरूरी नहीं है। नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर खेलना आवश्यक है।