आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जाने वाली चौथी टीम वेस्टइंडीज बन गई है। भारत ग्रुप ए से सुपर 8 में पहुंच गया है, क्योंकि उसने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में छह अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ ग्रुप बी से सुपर 8 में क्वालीफाई कर गया है। न्यूजीलैंड को 13 रन से हराकर वेस्टइंडीज ने भी सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
सुपर 8 में कौन-कौन सी टीमें पहुंचीं?
ग्रुप A से: भारत
ग्रुप B से: ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप C से: वेस्टइंडीज
ग्रुप D से: दक्षिण अफ्रीका
हर ग्रुप से 1-1 टीम सुपर 8 के लिए तय हो चुकी है। आने वाले दिनों में सबकी नजर होगी कि हर ग्रुप से दूसरी टीम कौन है जो इस ग्रुप में जगह बनाते हुए अपनी दावेदारी पेश करेगी।
ग्रुप ए में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच जंग
ग्रुप ए में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच गहमा-गहमी रहेगी। अगर पाकिस्तान सुपर 8 में पहुंचना चाहता है तो उसे दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपना अगला मैच आयरलैंड से हार जाए और पाकिस्तान अपना अगला मैच कनाडा से जीत जाए। वहीं, अमेरिका को आगे जाने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
ग्रुप बी में पड़ोसियों की टक्कर
ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच जंग चल रही है। स्कॉटलैंड के 3 मैचों में 5 अंक और इंग्लैंड के 2 मैचों में केवल 1 अंक है। ऐसे में इंग्लैंड को आने पहुंचना है तो अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ही साथ ही दुआ करनी होगी कि स्कॉटलैंड अपना अंतिम मैच न जीते।
ग्रुप सी में अफगानियों की कड़ी चुनौती
ग्रुप सी में मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच है। अफगानिस्तान के 2 मैचों में 4 अंक हैं और न्यूजीलैंड के 2 मैचों में कोई अंक नहीं है। ऐसे में अगर इन दो में से कोई एक मैच भी अफगानिस्तान जीत जाती है तो वह क्वालिफाई कर जाएगी क्योंकि उनका नेट रन रेट भी कमाल का है। लेकिन अगर न्यूजीलैंड को आगे बढ़ना है तो वे चाहेंगे कि वे अपने अगले दो मैच बड़े अंतर से जीतें और दुआ करें कि अफगानिस्तान अपने दोनों मैच हारे।
ग्रुप डी में बराबरी की जंग
ग्रुप डी की बात करें तो यहां टक्कर बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच है। दोनों टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं और 2-2 अंक हैं। ऐसे में अगले दो मैचों में जो टीम बेहतर खेलेगी वह टॉप 8 में पहुंचेगी।