Cricket

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद लंदन में छुट्टियां मनाएंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स!

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन और असिस्टेंट कोच आज़हर महमूद इस बीच अपने-अपने देश वापस चले जाएंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 17, 2024 | 7:41 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा। टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम और पांच अन्य खिलाड़ी – मोहम्मद आमीर, इमाद वसीम, हारिस रउफ, शादाब खान और आज़म खान ने वापस पाकिस्तान जाने से पहले लंदन में छुट्टियां बिताने का फैसला किया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाकी टीम के साथ ये छह खिलाड़ी मंगलवार को पाकिस्तान नहीं पहुंचेंगे।

ये पाकिस्तानी खिलाड़ी दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए लंदन जाएंगे। साथ ही, कुछ खिलाड़ी यूके की लोकल लीगों में खेलने पर भी विचार कर रहे हैं। पाकिस्तान का टी20 विश्व कप के ग्रुप ए में निराशाजनक प्रदर्शन रविवार को खत्म हुआ, उन्होंने अपने अंतिम मैच में आयरलैंड को तीन विकेट के मामूली अंतर से हराया।

पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन और असिस्टेंट कोच आज़हर महमूद इस बीच अपने-अपने देश वापस चले जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोचिंग स्टाफ को स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी है क्योंकि उनके पास फिलहाल कोई आगामी मैच नहीं है।

पाकिस्तान अपने ग्रुप में चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा, लेकिन सुपर आठ में जगह बनाने में चूक गया। पाकिस्तान को ग्रुप चरण में भारत और अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद वह कनाडा और आयरलैंड पर जीत हासिल करने के बावजूद सुपर 8 में जगह नहीं बना पाया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अगस्त में दो मैचों की टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर होनी है। वहीं अक्टूबर में इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है।

First Published : June 17, 2024 | 7:38 PM IST