IPL 2024: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व चैम्पियन टीम हार नहीं मानेगी और हार की हैट्रिक के बावजूद मौजूदा आईपीएल में संघर्ष जारी रहेगा ।
हार्दिक ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘ इस टीम के बारे में आपको एक बात पता होनी चाहिये । हम हार नहीं मानते । हम संघर्ष जारी रखेंगे । हौसला बना रहेगा ।’’
रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने के बाद से हार्दिक को प्रशंसकों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है । पहले दो मैचों में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की और वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई के इस सत्र के पहले मैच में भी उन्हें इसका सामना करना पड़ा ।
कप्तान के तौर पर हार्दिक के कुछ फैसलों की भी आलोचना हुई है । मसलन जसप्रीत बुमराह को नयी गेंद नहीं सौंपना या खुद टिम डेविड के बाद बल्लेबाजी के लिये उतरना ।