Cricket

रील बनाने के चक्कर में बुरे फंसे युवराज, रैना और हरभजन; दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला

हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे 'तौबा-तौबा' गाने पर एक रील या वीडियों बना कर पोस्ट की थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 16, 2024 | 12:05 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सोशल मीडिया पर एक रील डालने के चक्कर में बुरे फंस गए हैं।

बता दें कि इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में विकलांग लोगों का मजाक उड़ाने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और गुरकीरत मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह शिकायत नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) के एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली ने दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत में अली का कहना है कि वीडियो में सुरेश रैना और युवराज सिंह विकलांग होने का नाटक कर रहे थे, जो भारत के करोड़ों विकलांग लोगों का अपमान है।

अरमान अली ने एएनआई से कहा, “मुझे लगता है कि यह भारत के 10 करोड़ से अधिक विकलांग लोगों का अपमान है। हरभजन सिंह एक सांसद हैं और उन्हें विकलांगों के लिए आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वह किस तरह का वीडियो बना रहे हैं?… भारत में विकलांगता को लेकर जागरूकता की भारी कमी है। आप भ्रम फैला रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं और इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज की है।”

पीटीआई के मुताबिक़, शिकायतकर्ता का कहना है कि क्रिकेटरों की तरफ से सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है। उन्हें उनके इस काम के लिए दंडित किया जाना चाहिए।

क्या है मामला?

दरअसल हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ‘तौबा-तौबा’ गाने पर एक रील या वीडियों बना कर पोस्ट की थी। उन्होंने यह वीडियो विश्व चैंपियनशिप 2024 जीतने के बाद की थी।

इस वीडियो में तीनों क्रिकेटर एक-एक करके विकालंग बनने की एक्टिंग कर रहे थे। हालांकि, क्रिकेट्स की तरफ से यह मजाक के मूड में किया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगा।

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर आलोचना होने लगी जिसके बाद क्रिकटरर्स ने इस वीडियो को हटा लिया। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस वीडियो के लिए माफी भी मांगी है।

First Published : July 16, 2024 | 12:05 PM IST