अर्थव्यवस्था

ATF Price: साल के पहले दिन पहली खुशखबरी! सस्ता हुआ ATF, इन शेयरों पर दिख सकता है असर

एयरलाइंस की कुल लागत में एटीएफ का हिस्सा करीब 50 फीसदी तक होता है। अब ऐसे में ATF की कम कीमत का असर देखने को मिलेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 01, 2024 | 10:00 AM IST

नए साल के पहले दिन हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बवाई यात्रा करने के लिए अब आपकी जेब पर पड़ने वाले बोझ कम हो सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कमी आई है। ATF के दाम 1.06 लाख रुपये प्रति किलोलीटर से घटाकर 1.01 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए है।

किन शेयरों पर होगा असर

ATF का दाम कम होने के हवाई यात्रा मुहैया कराने वाली कंपनियों के शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है। जैसे कि इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एविएशन कंपनियों को सस्ते ATF का फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि एयरलाइंस की कुल लागत में एटीएफ का हिस्सा 50 फीसदी तक होता है। अब ऐसे में ATF की कम कीमत का असर देखने को मिलेगा।

दिसंबर में भी सस्ता हुआ था ATF

एटीएफ की कीमत में एक दिसंबर में भी 4.6 प्रतिशत की कटौती की गई थी। दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) का दाम 1,06,155.67 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया थे। जो पहले 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर थे।

इंटरनेशनल क्रूड ऑयल मार्केट में कीमतें गिरी है। कीमतों में गिरावट का असर भारत पर ज्यादा पड़ता है क्योंकि सभी राज्य एटीएफ पर वैल्यू-एडेड टैक्स (VAT) लगाते हैं।

जेट फ्यूल पर वैट राज्य सरकार वसूलती है, इसलिए केंद्र सरकार एटीएफ पर टैक्स कम करने के लिए कुछ नहीं कर सकती।

First Published : January 1, 2024 | 8:41 AM IST