अर्थव्यवस्था

चीन अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक खोलने के लिए प्रतिबद्धः PM ली क्विंग

क्विंग ने यहां विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक में एक विशेष संबोधन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए व्यापार-अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने की चीन की प्रतिबद्धता जताई।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 16, 2024 | 7:58 PM IST

चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने मंगलवार को कहा कि उनका देश बहुपक्षवाद और अपनी अर्थव्यवस्था को ज्यादा खोलने के साथ बाजार के अवसर दुनिया से साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है। क्विंग ने यहां विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक में एक विशेष संबोधन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए व्यापार-अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने की चीन की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने वृहद-आर्थिक नीति के सख्त बहुपक्षीय समन्वय, हरित विकास पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग और उत्तर-दक्षिण के बीच सहयोग का आह्वान किया। चीन के प्रधानमंत्री ने अपने देश के वृहद-आर्थिक स्वास्थ्य के लिए आशावादी पूर्वानुमान रखने के साथ बहुराष्ट्रीय कंपनियों को व्यापार-समर्थक नीतियों का भरोसा भी दिलाया।

उन्होंने दावोस बैठक की विषयवस्तु ‘विश्वास के पुनर्निर्माण’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह जरूरी है कि हम पूर्वाग्रहों को त्यागें और विश्वास की कमी को दूर करने की दिशा में काम करें।’’

उन्होंने चीन के हालिया आर्थिक प्रदर्शन पर कहा कि वैश्विक वृद्धि में उनके देश का योगदान लगभग 30 प्रतिशत पर स्थिर बना हुआ है और इसका वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रतिभा भंडार दुनिया में सबसे बड़ा बना हुआ है।

First Published : January 16, 2024 | 7:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)