अर्थव्यवस्था

Core Sector Growth: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत को झटका, आठ बुनियादी उद्योगों की ग्रोथ रेट अगस्त में शून्य से 1.8% नीचे आई

India's Core Sector Growth: वित्त वर्ष 25 के अप्रैल से अगस्त तक के दौरान, कोर सेक्टर का उत्पादन 4.6% बढ़ा है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 8% था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 30, 2024 | 5:45 PM IST

India’s Core Sector Growth: वित्त वर्ष 25 के अगस्त महीने में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि शून्य से 1.8% घट गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह गिरावट कोयला, कच्चे तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में कमी की वजह से आई। यह जानकारी आज यानी 30 सितंबर को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया।

सालाना आधार पर (YoY) देखें तो पिछले साल की समान अवधि में यह 13.4% थी। मासिक आधार पर (QoQ) आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2024 में बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि 6.1% थी।

बता दें कि कोर सेक्टर के तहत कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली की ग्रोथ आंकी जाती है। आठ कोर सेक्टर का औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक (IIP) में 40.27% का योगदान है, जो ओवरआल इंडस्ट्रियल ग्रोथ को मापता है।

वित्त वर्ष 25 के अप्रैल से अगस्त तक के दौरान, कोर सेक्टर का उत्पादन 4.6% बढ़ा है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 8% था।

First Published : September 30, 2024 | 5:45 PM IST