अर्थव्यवस्था

Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट, 4 महीने के निचले स्तर पर

पिछले दो हफ्तों में मिलाकर देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कुल 5.9 अरब डॉलर की कमी आई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 29, 2023 | 11:26 PM IST

India’s Foreign Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Reserve) में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई और 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह चार महीने के निचले स्तर 590.70 अरब डॉलर पर आ गया।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह इसमें 2.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। पिछले दो हफ्तों में मिलाकर देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कुल 5.9 अरब डॉलर की कमी आई है।

अक्टूबर 2021 में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था भंडार

इससे पहले अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था।

बता दें कि ग्लोबल लेवल पर जारी घटनाक्रम के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रिजर्व बैंक ने डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट थामने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्राभंडार प्रभावित हो रहा है।

कारोबारियों के अनुसार, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में आरबीआई रुपये को डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरने से रोकने के लिए सरकारी बैंकों के जरिए डॉलर की बिक्री कर रहा है।

रुपया शुक्रवार को 14 पैसे की बढ़त के साथ बंद

इस बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 14 पैसे की बढ़त के साथ 83.05 (अस्थायी) प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। गोल्ड रिजर्व भंडार (Gold reserves) का मूल्य 30.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 44.307 अरब डॉलर रहा।

इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 5.019 अरब डॉलर रह गया।

First Published : September 29, 2023 | 7:16 PM IST