Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर गिरावट आई है। एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में फोरेक्स रिजर्व 2.67 अरब डॉलर घटकर 682.13 अरब डॉलर रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार यानी फोरेक्स रिजर्व (Forex Reserve) 3.46 अरब डॉलर घटकर 684.80 अरब डॉलर रहा था। वहीं, सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।
आरबीआई (RBI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट 3.90 अरब डॉलर घटकर 589.84 अरब डॉलर रह गईं।
डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।
इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.22 अरब डॉलर बढ़कर 69.75 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) 10 लाख डॉलर घटकर 18.21 अरब डॉलर रह गया।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का रिजर्व भंडार 40 लाख डॉलर घटकर 4.32 अरब डॉलर पर आ गया।