अर्थव्यवस्था

GDP Growth: देश की आर्थिक वृद्धि दर दिसंबर तिमाही में 7 प्रतिशत रहने का अनुमान

जर्मनी की ब्रोकरेज कंपनी डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 26, 2024 | 7:18 PM IST

GDP Growth: देश की आर्थिक वृद्धि दर दिसंबर तिमाही में उम्मीद से अधिक सात प्रतिशत रहने का अनुमान है। जर्मनी की ब्रोकरेज कंपनी डॉयचे बैंक ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्थिर मूल्य पर GDP (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर सात प्रतिशत रहेगी। यह पूर्व में जताये गये अनुमान से अधिक है।’’ तिमाही वृद्धि का आधिकारिक आंकड़ा 29 फरवरी को जारी किया जाएगा। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही थी।

ब्रोकरेज कंपनी के विश्लेषकों के अनुसार उसका अनुमान औद्योगिक उत्पादन, निर्यात, आयात (तेल और सोने को छोड़कर), बैंक कर्ज और उपभोक्ता वस्तुओं सहित पांच महत्वपूर्ण संकेतकों के सूचकांक पर आधारित है। इसमें कहा गया है कि लगभग 65 उच्च-आवृत्ति वाले संकेतकों से जुड़ा एक अन्य संकेतक भी दिसंबर तिमाही में सात प्रतिशत वृद्धि का संकेत दे रहा है।

Also read: भारत सेमीकंडक्टर दौड़ में शामिल: 21 बिलियन डॉलर के प्रस्तावों का मूल्यांकन शुरू

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘पिछले साल रूस-यूक्रेन युद्ध और उससे पहले कोविड महामारी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने उल्लेखनीय मजबूती दिखायी है। आर्थिक वृद्धि की गति अनुमान से कहीं बेहतर रही है।’’

ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि वह 29 फरवरी को तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने के बाद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान की समीक्षा करेगी।

First Published : February 26, 2024 | 7:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)