सरकार ने “प्रोत्साहन पैकेज” का ऐलान टाला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:43 AM IST

केंद्र की मनमोहन सरकार ने बहुप्रतिक्षित "प्रोत्साहन पैकेज" का ऐलान एक दिन के लिए टाल दिया है।
सरकार के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इस पैकेज की घोषणा रविवार को कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस पैकेज का मकसद वैश्विक मंदी के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़े रहे असर को कम करना है।
बहरहाल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक दिन की यात्रा के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हो गए हैं, जहां वह पश्चिम बंगाल के विविध इलाकों का दौरा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक मंदी को कम करने के लिए प्रयासरत भारतीय सरकार  शनिवार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक भी आज ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकती है।
सरकार कई राजकोषीय उपायों के तहत कई उत्पादों पर उत्पाद शुल्कों में कटौती की भी घोषणा कर सकती है। इसके अलावा जल्द ही बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में सरकार एक बडे पैकेज की भी घोषणा कर सकती है।

First Published : December 6, 2008 | 11:40 AM IST