GST Council Meet: आज यानी मंगलवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली और राज्यों के प्रतिनिधियों वाली परिषद मल्टीप्लेक्स में बेचे जाने वाले खाद्य और पेय पदार्थों पर लागू जीएसटी रेट्स, कैंसर की दवा डिनुटुक्सिमैब के आयात पर जीएसटी छूट और विशेष चिकित्सा प्रयोजनों के लिए भोजन (FSMP) पर भी स्पष्टीकरण दे सकती है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक के अवसर पर ‘जीएसटी परिषद – एक यात्रा की ओर 50 कदम’ नामक एक लघु फिल्म जारी की है।
परिषद ने अब तक 49 बैठकें की हैं और Co-operative Federalism की भावना में लगभग 1500 निर्णय लिए हैं।
इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जैसे कि देश में दवाइयों, SUV गाड़ियों, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग से जुड़े बदलावों को लेकर इस बैठक में कुछ फैसले किए जा सकते हैं।
बैठक में कैंसर की दवा Dinutuximab दवाई का इम्पोर्ट सस्ता हो सकता है। इसपर लग रहे 12 फीसदी IGST को जीरो किया जा सकता है। इस दवा की एक डोज करीब 63 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें- GST Council Meet : जीएसटी को ED के दायरे में लाने का विरोध करेगी दिल्ली सरकार
इनके अलावा GST Council Meet के एजेंडे में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन और रूल्स पर अंतिम मुहर लगाने एवं बोगस कंपनियों पर सख्ती बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है। आज की काउंसिल की मीटिंग में बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने को लेकर एक बार फिर से चर्चा हो सकती है।
बाकी मुद्दों में स्टील स्क्रैप पर RCM (Reverse Charges Mechanism) के तहत ITC देने के लिए कमेटी का गठन संभव है। स्टील कंपनियों को स्टील स्कैप पर ITC क्लेम करने में दिक्कत आ रही है। जीएसटी ट्रिब्यूनल्स से जुड़े रूल्स और रेगुलेशन को अंतिम रूप दिया जा सकता है।