अर्थव्यवस्था

India-Africa Trade: अगले 7 साल में 200 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य- पीयूष गोयल

उन्होंने कहा कि कम से कम 33 देश भारत की ‘ड्यूटी फ्री टैरिफ प्रेफरेंस’ (डीएफटीपी) योजना का लाभ नहीं लेते हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 21, 2024 | 9:27 PM IST

India-Africa Trade: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और अफ्रीका के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं। दोनों क्षेत्र अगले सात साल में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 200 अरब डॉलर तक पहुंचाने पर विचार कर सकते हैं।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन में गोयल ने कहा कि कृषि, औषधि, खनन, पर्यटन, मोटर वाहन, महत्त्वपूर्ण खनिज तथा अक्षय ऊर्जा प्रमुख क्षेत्र हैं जहां दोनों पक्ष सहयोग कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं इस संबंध को अगले स्तर तक ले जाने के लिए सहयोग तथा समन्वय के इन छह क्षेत्रों का सुझाव देना चाहूंगा।’ गोयल ने कहा, ‘क्या हम अपने व्यापार को दोगुना करने पर विचार कर सकते हैं। अभी तक केवल कुछ ही अफ्रीकी देश हैं जो भारत के साथ व्यापार करते हैं।’

उन्होंने कहा कि कम से कम 33 देश भारत की ‘ड्यूटी फ्री टैरिफ प्रेफरेंस’ (डीएफटीपी) योजना का लाभ नहीं लेते हैं। गोयल ने कहा, ‘क्या हम इस साझेदारी का लाभ अधिक से अधिक देशों को दिला सकते हैं और भारत तथा अफ्रीका के बीच व्यापार को 100 अरब डॉलर से बढ़ाकर 200 अरब डॉलर करने का मानक स्थापित कर सकते हैं। मेरा मानना है कि हमें इसे सात वर्षों में पूरा करने पर विचार करना चाहिए।’

First Published : August 21, 2024 | 9:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)