भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर शुक्रवार को लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, 4 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार यानी फॉरेक्स रिजर्व 2.41 अरब डॉलर गिरकर 601.453 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इससे पहले, 28 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 3.165 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 603.87 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया था।
इस तरह से देखें तो देश के फॉरेक्स रिजर्व में पिछले सप्ताह की तुलना में 2.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है। देश के फॉरेक्स रिजर्व में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट आई है।
डॉलर के टर्म में देखा जाए तो विदेशी करेंसी एसेट में परिवर्तन, RBI के रिजर्व में रखी अन्य करेंसी के मूल्यांकन में मजबूती या कमजोरी के प्रभाव के कारण होता है।
RBI Governor शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा था कि फॉरेक्स रिजर्व में वृद्धि ने बाहरी झटकों के खिलाफ मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जनवरी से भारतीय रुपया स्थिर बना हुआ है।
जिस सप्ताह के लिए यानी 4 अगस्त को समाप्त सप्ताह के लिए जो फॉरेक्स रिजर्व डेटा आया है, उस सप्ताह में डॉलर के मुकाबले रुपया 0.5 प्रतिशत गिर गया। व्यापारियों ने कहा था कि यह दो महीने के निचले स्तर 82.8425 पर गिर गया था, जिससे केंद्रीय बैंक को हस्तक्षेप करना पड़ा।
शुक्रवार को रुपया 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.84 पर बंद हुआ।