अर्थव्यवस्था

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में अबतक 21% बढ़कर 13.70 लाख करोड़ रुपये पर

आयकर विभाग ने सोमवार को बताया कि 17 दिसंबर, 2023 तक 13,70,388 करोड़ रुपये के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 6.95 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट कर (सीआईटी) से मिले।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 18, 2023 | 8:17 PM IST

Net Direct Tax Collection: चालू वित्त वर्ष में अभी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 20.66 प्रतिशत बढ़कर 13.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

आयकर विभाग ने सोमवार को बताया कि 17 दिसंबर, 2023 तक 13,70,388 करोड़ रुपये के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 6.95 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट कर (सीआईटी) से मिले। व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की हिस्सेदारी 6.73 लाख करोड़ रुपये रही। इसमें प्रतिभूति लेनदेन कर शामिल है।

चालू वित्त वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह बजट अनुमान के 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष करों से 18.23 लाख करोड़ रुपये जमा होने की उम्मीद है। इसमें व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर 2023 तक 2.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के ‘रिफंड’ भी जारी किए जा चुके हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 13,70,388 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,35,754 करोड़ रुपये था।

First Published : December 18, 2023 | 8:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)