अर्थव्यवस्था

Retail Inflation: महंगाई ने लांघी RBI की लक्ष्मण रेखा, अक्टूबर में बढ़कर 6.21% पर पहुंची

खाने का सामान महंगा होने के कारण रिटेल इन्फ्लेशन अक्टूबर महीने में बढ़कर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इससे पिछले महीने यानी सितंबर में यह 5.49 प्रतिशत पर थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 12, 2024 | 4:30 PM IST

Retail Inflation: खाने का सामान महंगा होने के कारण रिटेल इन्फ्लेशन अक्टूबर महीने में बढ़कर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इससे पिछले महीने यानी सितंबर में यह 5.49 प्रतिशत पर थी।

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (consumer price Index) आधारित इन्फ्लेशन बीते वर्ष के अक्टूबर माह में 4.87 प्रतिशत थी। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई अक्टूबर महीने में उछलकर 10.87 प्रतिशत हो गयी जो इससे पिछले महीने सितंबर में 9.24 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने यानी अक्टूबर 2023 में 6.61 प्रतिशत थी।

आरबीआई के संतोषजनक स्तर से पार हुई महंगाई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। केंद्रीय बैंक ने महंगाई को लक्ष्य के अनुरूप लाने के मकसद से पिछले महीने पेश मॉनेटरी पॉलिसी में प्रमुख नीतिगत दर रेपो (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया था।

First Published : November 12, 2024 | 4:16 PM IST