मुंबई पर आतंकी हमला : 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:04 AM IST

उद्योग जगत के विशेषज्ञों के मुताबिक 60 घंटे तक मुंबई में चले आतंकियों के तांडव में तकरीबन 4000 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
एसोचैम के सचिव डी एस रावत ने बताया कि होटलों, दुकानों और सभी उद्योगों के बंद रहने के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। बंद के दौरान रोजाना औसतन 1000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। ऐसे में यदि चार दिनों के आंकडों का आकलन किया जाय तो यह आंकडा 4000 करोड़ रुपयों तक पहुंच जाता है।
गुरुवार के दिन बंबई शेयर बाजार, राष्ट्रीय शेयर सूचकांक और सभी वायदा बाजार बंद रखे गये थे और बहुत सारे दफ्तरों में कर्मचारियों ने आतंकी हमले के डर से घर रहने में ही दिलचस्पी दिखाई, मसलन शहर के सभी हिस्सों में इसका असर देखा गया।
बंबई शेयर बाजार, राष्टीय शेयर सूचकांक और सभी वायदा एक्सेंचों का रोजाना 32,710 करोड़ रुपये का कारोबार है।

First Published : November 29, 2008 | 4:20 PM IST