File Photo: RBI Guv Shaktikanta Das
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यानी गुरुवार को कहा कि पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए चुनाव पूर्व बजट से महंगाई बढ़ने के आसार नहीं है।
क्रिप्टो को लेकर मिंट बीएफएसआई कार्यक्रम में गवर्नर दास ने कहा, “आरबीआई का रुख अब भी वही है, हम नियमों के मामले में दूसरों का अनुकरण नहीं करेंगे।”
बजट को लेकर FM सीतारमण ने कही थी ये बात
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित वैश्विक आर्थिक नीति मंच 2023 के दौरान पिछले महीने कहा था कि एक फरवरी 2024 को पेश किए जाने वाले बजट में कोई ‘‘बड़ी घोषणा’’ नहीं होगी क्योंकि यह आम चुनाव से पहले लेखानुदान होगा।
सीतारमण ने कहा, ‘‘ यह सच है कि एक फरवरी 2024 को जो बजट घोषित किया जाएगा वह सिर्फ ‘वोट ऑन अकाउंट’ होगा क्योंकि हम चुनाव की तैयारी में होंगे। इसलिए सरकार जो बजट पेश करेगी वह सिर्फ तब तक के लिए सरकारी खर्चों को पूरा करने के वास्ते होगा जब तक कोई नई सरकार नहीं बन जाती।’’
सीतारमण ने कहा कि देश तब 2024 की गर्मियों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा होगा। ब्रिटिश परंपरा का पालन करते हुए एक फरवरी के बजट को ‘वोट ऑन अकाउंट’ कहा जाएगा।