त्योहारों से पूर्व अवधि मजबूत रहने के बाद ट्रकों के किराये में अक्टूबर के महीने में कमी आई है। श्रीराम मोबिलिटी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यह वाहन क्षेत्र पर श्रीराम ग्रुप की मासिक रिपोर्ट है।
पिछले महीने के मुकाबले मुंबई-कोलकाता-मुंबई मार्ग पर ट्रकों के किराये में 2.1 प्रतिशत की गिरावट, बेंगलूरु-मुंबई-बेंगलूरु मार्ग पर 1.6 प्रतिशत तक की गिरावट और दिल्ली-बेंगलूरु-दिल्ली मार्ग पर 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई। ज्यादातर अन्य प्रमुख मार्गों पर किराया लगभग अपरिवर्तित रहा।
वाहन बेड़े का उपयोग, जो चक्रीय प्रकृति का हो सकता है, आम तौर पर विनिर्माताओं द्वारा वस्तुओं की आवाजाही के कारण त्योहारों से पहले की अवधि में बढ़ जाता है। यह उछाल धीरे-धीरे कम हो जाती है और सामान्य स्तर पर लौट आती है।
हालांकि ट्रकों के किराये में कमी आई है, लेकिन त्योहारी सीजन ने वाहनों की बिक्री को बढ़ावा दिया और पिछले महीनों के दौरान बिना बिके वाहनों का स्टॉक स्तर अधिक होने के बावजूद अक्टूबर 2024 में वाहनों की बिक्री में खासा इजाफा देखा गया।
अक्टूबर के महीने में नए यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले महीने की तुलना में क्रमश: 76 प्रतिशत और 72 प्रतिशत तथा पिछले साल की तुलना में क्रमशः 24 प्रतिशत और 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
श्रीराम फाइनैंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी वाई एस चक्रवर्ती ने कहा, ‘विनिर्माताओं द्वारा जोरदार तरीके से त्योहारी छूट और आकर्षक योजनाओं समेत कई कारकों के संयोजन से यह सुनिश्चित हुआ कि अक्टूबर ने वाहनों की बिक्री, खास तौर पर दोपहिया और यात्री कारों के मामले में बहु-अपेक्षित बढ़ावा दिया। यह ऐसा महीना भी रहा, जब ट्रक चालकों ने किराये और वाहन बेड़े के उपयोग में कुछ गिरावट देखी, जो आम तौर पर दीवाली के बड़े जोर के बाद होता है।’