अर्थव्यवस्था

Water Management: विश्व बैंक से सहयोग की अपील, बुनियादी ढांचे में निवेश पर भी ज़ोर

सीतारमण ने विश्व बैंक से सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया

Published by
भाषा   
Last Updated- February 21, 2024 | 10:48 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को विश्व बैंक से झील, तालाबों, जलाशयों को पूर्व-स्तर पर लाने पर विशेष ध्यान देने के साथ जल प्रबंधन को लेकर सहयोगात्मक और समग्र दृष्टिकोण तलाशने को कहा।

सीतारमण ने यहां विश्व बैंक में प्रबंध निदेशक (संचालन) एन्ना बेर्डे और प्रबंध निदेशक तथा मुख्य वित्त अधिकारी अंशुला कांत के साथ अपनी बैठक के दौरान भारत के साथ बहुपक्षीय एजेंसी की भागीदारी और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि विश्व बैंक को झीलों और पनबिजली की बहाली एवं पुनर्वास पर विशेष बल देने के साथ जल प्रबंधन में व्यापक, सहयोगात्मक और समग्र रुख की संभावना टटोलनी चाहिए।’’

इस बैठक में सीतारमण ने कहा कि विश्व बैंक को बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने के लिए भारत की अध्यक्षता में जी-20 के तहत आईईजी (स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह) की सिफारिशों को आगे बढ़ाने में नेतृत्व करना चाहिए।

इसका कारण अन्य बहुपक्षीय विकास बैंक इस दिशा में पहल के लिए विश्व बैंक की ओर देखते हैं। बेर्डे ने भारत की जी-20 अध्यक्षता और बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) में सुधार पर किए गए कार्यों की सराहना की। वित्त मंत्री ने बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट का भी जिक्र करते हुए कहा कि कैसे विश्व बैंक सड़क जैसे बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में इसकी संभावना तलाश सकता है।

First Published : February 21, 2024 | 10:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)