अर्थव्यवस्था

बढ़ेगी महंगाई की मार या मिलेगी राहत, इसी हफ्ते आएंगे आंकड़े, जानें क्या है अनुमान?

अगर 12 अप्रैल को आने वाले नतीजे अनुमान के हिसाब से आते हैं तो इस हिसाब से महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर आ जाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 09, 2024 | 8:45 AM IST

सरकार इसी हफ्ते कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े जारी करने वाली है। अब खुदरा महंगाई को लेकर इस हफ्ते राहत की खबर भी मिल सकती है। इसी हफ्ते के 12 अप्रैल को सरकार मार्च महीने के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े जारी करेगी।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के एक अनुमान के मुताबिर मार्च के महीने में महंगाई दर में गिरावट देखने को मिल सकती है। यानी कि राहत की खबर आ सकती है। हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस गिरावट के बाद भी महंगाई दर का आंकड़ा रिजर्व बैंक के 4 फीसदी के टारगेट से काफी ऊपर रहेगा।

इसी के साथ रॉयटर्स के पोल में ये बात सामने आई है कि अप्रैल के महीने और अगले कुछ हफ्ते में गर्मी और लू की स्थिति से भी महंगाई पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- पहली बार भारत का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये के पार

क्या है अनुमान

रॉयटर्स के एक पोल के अनुसार मार्च के महीने में खुदरा महंगाई दर गिरावट के साथ 5 फीसदी के नीचे गिरकर 4.91 फीसदी पर आ सकती है। वहीं फरवरी महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो महंगाई दर 5.09 फीसदी के स्तर पर थी।

अगर 12 अप्रैल को आने वाले नतीजे अनुमान के हिसाब से आते हैं तो इस हिसाब से महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर आ जाएगी।

बता दें, रॉयटर्स ने ये पोल 4 से 8 अप्रैल के बीच किया था। इस पोल में 50 अर्थशास्त्रियों ने भाग लिया था। इन अर्थशास्त्रियों के अनुमान 4.57 फीसदी से लेकर 5.35 फीसदी के बीच हैं।

First Published : April 9, 2024 | 8:45 AM IST